इटावा. इटावा डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के 69वें वार्षिक अधिवेशन में शनिवार को हिस्सा लेने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ने आगामी लोकसभा चुनाव पर कहा कि हमारी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बन चुकी है। हम उसी के माध्यम से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव चिन्ह आने वाला है। भाजपा को हराने के लिए अगर कोई हमशे गठबंधन करना चाहता है तो बात करे। उचित सीटे मिलने पर हम बात कर सकते हैं। शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस समय ब्यूरोक्रेसी पर नौकरशाही हावी है।
जब नौकरशाही के हाथों सब पावर दे दी जाती है, तो वह सरकार गिर जाती है। भाजपा की हाल ही में तीन राज्यों में हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता के साथ धोखा नहीं करना चाहिए और जो करते हैं जनता उन्हें हटा देती है। उन्होंने हनुमान जी को लेकर छिड़े जाति विवाद पर कहा कि जो लोग उन्हें जाति और धर्म के नाम पर बांट रहे हैं वह बहुत छोटी मानसिकता के लोग हैं। वहीं प्रदेश सरकार के विकास के दावों को खारिज करते हुए शिवपाल ने कहा कि इटावा में पूरा काम ठप है। भ्रष्टाचार पर रोक नहीं है।
कोई अधिकारी सरकार के कंट्रोल में नहीं है। मनमानी चल रही है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिला को-ऑपरेटिव बैंक के अधिवेशन में किसी प्रशासनिक अधिकारी को नहीं देख शिवपाल यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आना चाहिए था। मैंने कई बार इटावा और औरैया के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की शिकायत शासन से की है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। थानेदार खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं। थाना में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस सरकार में किसानों और बुनकरों की बात नहीं सुनी जा रही है।