बहराइच में रामलला के अवतरण दिवस पर निकली शोभा यात्रा

बहराइच : जरवल में विगत वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या मे नव निर्मित श्री राम मंदिर मे भगवान श्री राम जी के नवीन विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जरवल समेत जरवल रोड़ के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मे भगवान श्री राम की मूर्ति रख कर जगह जगह जलूस निकाला गया। राम भक्तो ने डीजे की धुन पर खूब थिरकते नजर आए, वही दूसरी ओर पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई।

जरवल के बाबा खाकी दास मंदिर से निकला जलूस नगर के नारायण दास मन्दिर संगत मन्दिर होता हुआ नगर भ्रमन करता हुआ हाइवे पर पहुँचा l इस दौरान राम भक्त डीजे की धुन पर खूब थिरके जगह जगह पुलिस भी तैनात रही। ज्ञात हो भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ/अवतरण दिवस/ जिसे लेकर भगवान श्री राम के नवीन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ/अवतरण दिवस मनाया गया।

धार्मिक जलूस समापन के बाद भजन कीर्तन की रही धूम

जरवल। जलूस समापन के बाद मंदिरों ही नही राम भक्तो ने अपने अपने घरों में भजन,कीर्तन, हवन यज्ञ, कथा, प्रवचन आदि के अलवा मंदिर एवं मकान मे 5 दीपक भी जलाये गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें