आगामी लोक सभा चुनाव का आगाज़ होते ही नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक शुरू हो गया है। ऐसा ही कुछ रविवार को देखने को मिला बताते चले हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘विजय संकल्प रैली’ के दौरान वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र का एक बयान चर्चा में है.
हरियाणा लोकसभा के प्रभारी कलराज मिश्र ने स्थानीय नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ इस रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान लोग कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ नारे लगाने लगे. जिसके बाद गुस्साए कलराज मिश्र ने लोगों से कहा कि वो कृष्णपाल गुर्जर का नाम लेना बंद करें, सिर्फ मोदी का नाम लें. क्योंकि, यहां के लोग सिर्फ मोदी को पसंद करते हैं; कृष्णपाल को नहीं.
वाही कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवालाने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा का एक विडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि वह गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि कलराज मिश्र ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुरजेवाला पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
जानिए क्या है मामला
विडियो हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित बीजेपी की विजय संकल्प सभा का है जिसमें मंच से कलराज मिश्र एक जनसभा को संबोधित करते दिख रहे हैं। सुरजेवाला ने विडियो का एक अंश ट्वीट किया और लिखा, ‘बीजेपी की हिंसक मानसिकता का ताज़ा नमूना। कलराज मिश्र जी ने फरीदाबाद सांसद के विरोध में नारे लगाने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते।’
देखे विडियो
भाजपा की हिंसक मानसिकता का ताज़ा नमूना-
कलराज मिश्र जी ने फरीदाबाद सांसद के विरोध में नारे लगाने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा-
“अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते”
क्या ये है भाजपा का संदेश-
सवाल पूछो तो गोली खाओ!
सुनिये- pic.twitter.com/JV480z1gMk
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 24, 2019
इस पर कलराज मिश्र ने जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा,
कांग्रेस का जनता को मूर्ख बनाने का ताज़ा नमूना। मेरा भाषण मेरे FB पेज पर सुन लीजिए। मैंने कहा था कि अगर मेरा प्रदेश होता तो मैं नीचे उतर के वही बात करता।
कांग्रेस का जनता को मूर्ख बनाने का ताज़ा नमूना
सूरजेवाला जी ऐसी ओछी हरकत आपको शोभा नही देती,जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं और जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें@rssurjewala सुनिये क्या कहा था
"अगर मेरा प्रदेश होता तो मैं अभी नीचे उतर के वही बात करता" pic.twitter.com/wIESnNchVJ
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) March 24, 2019
उन्होंने कहा, ‘सुरजेवाला जी ऐसी ओछी हरकत आपको शोभा नहीं देती। जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं और जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें।’