
Shopiya Encounter : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir news) के शोपियां जिले में भारतीय सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को घेरा। शोपियां एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, सेना ने दो अन्य आतंकियों को घेर रखा है।
शोपियां में लगे तीन आतंकियों के पोस्टर
बता दें कि भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। अभी भी संदिग्ध इलाकों में आतंकियों की तलाश जारी है। इसी के तहत कश्मीर के शोपिया में तीन आतंकियों के पोस्टर लगाए गए थे। इन तीनों पर 20 लाख का इनाम भी घोषित था।
शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर
वहीं, मंगलवार की सुबह भारतीय सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सेना की तीन आतंकियों से मुठभेड़