ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

संदीप पुंढीर
हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रूहेरी मे एक गेहूं के खेत में भीषण आग लग गयी। ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी के कारण आग लगी थी। जिससे किसान की लगभग 4 बीघा फसल जलकर राख हो गयी।
बताते हैं कि राजू पुत्र निरंजन लाल के खेत के ऊपर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। जिसमें तेज गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और ट्रांसफॉर्मर के नीचे गेहूं के खेत में आग लग गई। गेहूं में आग लगने से किसानों में अफरा तफरी मच गई और किसानों ने काफी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग में किसान राजू के 10 में से 4 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।
हाथरस जिले में इन दिनों कई किसानों के खेतों में आग लगना आम बात हो गयी है। क्योंकि हाथरस जिले में सादाबाद, सिकन्दराराव, हाथरस, सासनी, सभी जगह किसान खेती करते हैं। पिछले कुछ दिनों के अंदर लगभग दर्जनों किसानो के खेतों में आग लग चुकी है। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। किसानों की मानें तो ज्यादातर आग की घटनाएं उन्हीं खेतों में हुई हैं। जिनके आस पास बिजली के तार जा रहे हैं या फिर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए है। तेज़ धूप के कारण बिजली के तारों में चिंगारी से आग लग जाती है। तो कहीं ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से खेत मे आग लग रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें