गोरखपुर में युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट…

गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर । तिवारीपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर में राजू यादव पुत्र सुरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता दूध के कारोबारी है। वह अपनी भैसों को माधवपुर बंधे से सटे राप्ती नदी के किनारे चराने ले जाया करते हैं।
प्रतिदिन की तरह आज भी सुरेंद्र की भैंसें राप्ती के किनारे चर रही थी जिनको देखने के लिए राजू अपनी बाइक से वहां गया था।
स्थानीय लोगों में पुलिस को लेकर भारी आक्रोश
आरोप है कि जब राजू यादव वहां से वापस आ रहा था तो सतीश उर्फ नागा निषाद निवासी माधवपुर ने अपने दो तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दिया। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मौके पर स्थानीय लोगों में पुलिस को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी हो रही है। लोगों का कहना है कि सतीश उर्फ नागा निषाद दर्जन भर मामले में अभियुक्त है । उस पर हत्या का प्रयास और रेप समेत तमाम मामले दर्ज हैं लेकिन फिर भी स्थानीय पुलिस ने उसको गिरफ्तार नहीं किया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

58 + = 68
Powered by MathCaptcha