बारातियों के दो गुटों के बीच धु-धु चली गोली,शादी में पड़ा भंग,चार लोग घायल

मेहंदी हसन

बागपत। जनपद के रमाला क्षेत्र के गांव किशनपुर बराल में फजलपुर सुंदरनगर से आई बारात में शामिल बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद एक पक्ष ने गोलीबारी शुरु कर दी। इस गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए।साथ में रहे बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसे जहां जगह मिली, वह वहीं दौड़ कर छिप गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच जांच में जुटी ओर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।दरशल बता दे कि किशनपुर बराल निवासी सोनवीर बाल्मीकि की बेटी की शादी थी बारात बिनौली थाना क्षेत्र के फजलपुर सुंदर नगर गांव से आई हुई थी। यहां बारात में आए कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।उसके बाद मारपीट हो गई। युवकों के एक गुट ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 4 लोग घायल हो गए। बारातियों में अफरा-तफरी मच गई।घराती व गांव के लोग एकत्र हो गए। शादी समारोह में भंग पड़ गया। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर रमाला थाना पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली लगने से घायल अरुण उर्फ गुलजारी पुत्र अजय निवासी, ओमवीर पुत्र श्याम सिंह, सोनू पुत्र नरेश तथा प्रदीप पुत्र सुक्का निवासी फजलपुर सुंदर नगर हैं। इस संबंध में रमाला थाने पर रविंद्र पुत्र राजपाल निवासी फजलपुर सुंदर नगर ने अंकित बाल्मीकि निवासी फतेहपुर पुट्ठी व कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया बताया गया है कि दोनों गुटों के बीच गांव में बुधवार को आपसी कहासुनी में मारपीट हो गई थी। तब से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नामजद आरोपी फरार है। शादी समारोह को बाद में साधारण तरीके से संपन्न कराया गया। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले