भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। गांव रूदायन में श्री राधागोपालजी मंदिर जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अयोजन बडे ही भव्य रूप से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ दस जून को किया जाएगा। कथा प्रवचन शाम तीन बजे से सात बजे तक होंगे। इसके लिए करीब दस बीघा जमीन में शिविर लगया जा रहा है। इसकी तैयारियां काफी जोरों पर है। टैंट लगाने में करीब दो दर्जन से भी अधिक मजदूर लगे हुये हैं। बडे ही विशाल रूप से सजाए जा रहे पंडाल में करीब पांच हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं की भीड जुटने की संभावना जताई जा रही हैं वहीं कई संतों का भी यहां आगमन हो सकता है। श्रीगोपाल जी मंदिर के केशवदास महाराज ने बताया कि सुबह कलशयात्रा में भारी भीड हो सकती है। कार्यक्रम सफल बनाने में करीब सौ से अधिक ग्रामीण जुटे हुए हैं। मगर अभी यहां की सडक वही खस्ता हाल बनी हुई है। जब कि राजेन्द्र दास महाराज के कार्यक्रम में तमाम वीआईपी एवं वीवीआईपी आते हैं। क्या दस जून तक सडक दुरूस्त हो जाएगी। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।
खबरें और भी हैं...
लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड में दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफतार
क्राइम, उत्तरप्रदेश
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में प्रधानाचार्य हटाए गए, तीन निलंबित
उत्तरप्रदेश, झाँसी, बड़ी खबर
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों के लिए 23 दिसंबर से आवेदन शुरू
करियर, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हादसे के 13 दिन बाद 18वें नवजात शिशु ने तोड़ा दम
उत्तरप्रदेश, झाँसी, बड़ी खबर