पहलगाम हमले पर सिद्धारमैया के बाद कर्नाटक मंत्री बोले- ‘आतंकियों ने नहीं पूछा था धर्म’

जम्मू कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना के बाद राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस के सिद्धारमैया के बाद अब कर्नाटक सरकार में आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने विवादित बयान दिया है। आरबी तिम्मापुर ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने मारने से पहले धर्म नहीं पूछा था। यह केवल देश में सौहार्द बिगाड़ने के लिए कहा जा रहा है।

बता दें कि कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, “आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या करने से पहले उनका धर्म नहीं पूछा था।” उन्होंने अपने इस बयान से कहा कि इस घटना को जानबूझकर धार्मिक रूप दिया जा रहा है। उनके इस बयान ने राजनीति में बवाल खड़ा कर दिया है।

वहीं, तिम्मापुर से पहले सिद्धारमैया भी यह कह चुके हैं कि पाकिस्तान पर दोषारोपण किया जा रहा है। पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को केवल निशाना बनाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन