भास्कर समाचार सेवा
नहटौर। ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 12 वी के छात्र सिद्धान्त गोयल ने केरल के त्रिवेदंरम में आयोजित अंडर 19 राष्ट्रीय शूटिंग 10 मीटर एयर राईफल प्रतियोगिता में भारत की राष्ट्रीय टीम में चयन हेतु क्वालीफाई कर नहटौर तथा जनपद बिजनौर का नाम रोशन किया।सिद्धान्त ने उत्तर प्रदेश स्टेट राईफल एशोसिशन की तरफ से राईफल प्रतियोगिता में भाग लिया था तथा पूरे राज्य से केवल दो खिलाड़ियों ने अंडर 19 वर्ग में क्वालीफाई किया हैं।
आज विद्यालय परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में उत्तर प्रदेश बालीवाल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश राईफल एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य मुख्य अतिथि चौधरी फहीमुद्धीन एवं विद्यालय के अध्यक्ष इं0. आशीष सिंघल ने संयुक्त रूप से सिद्धान्त गोयल को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चौधरी फहीमुद्धीन ने कहा कि आज खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की जा सकती हैं और अपना भविष्य बनाया जा सकता है केवल जरूरत है मेहनत और ईमानदारी के साथ लगन की। चौधरी फहीमुद्धीन ने कहा कि आज केन्द्र तथा देश की सभी राज्य सरकारो की विभिन्न विभागो में सरकारी नौकरी के लिए खिलाड़ीयों का कोटा आरक्षित है तथा पहले के मुकाबले खिलाड़ीयों को मीडिया, सोशल मीडिया तथा इलैक्ट्रोनिक माध्यमों के द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर रातो-रात प्रसिद्धि मिल जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष इं0. आशीष सिंघल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के समक्ष सिद्धान्त गोयल को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार के द्वारा हर संम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।विद्यालय के अध्यक्ष इं0. आशीष सिंघल ने कहा कि प्रतिभा किसी जाति, धर्म अथवा किसी विशेष क्षेत्र की नहीं होती है तथा सभी को उससे प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने छात्र – छात्राओं से अपना लक्ष्य निर्धारित कर महनत और लगन से सफलता के लिए जुठ जाने की अपील की। अभिनन्दन समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इदरीस अहमद ने मुख्य अतिथि चौधरी फहीमुद्धीन का बुके देकर स्वागत किया तथा सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यापक अनुज कुमार, अमित शर्मा, ललित कुमार, अज़ीम हैदर, मोनोजीत विश्वास, डॉ0 कपिल शर्मा, दानिश खान, रणवीर सिंह, फरज़ाना खातून, रूकैया परवीन, नेहा मेहरौत्रा, सचिन कुमार, योगराज सिंह, चारू सिंह, क्षितिज चौधरी दयानन्द सिंह आदि स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन क्रीड़ाधिकारी अनुज कुमार एवं अध्यापक त्रिमोहन गंगोत्री ने संयुक्त रूप से किया।
खबरें और भी हैं...