
सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।इसी क्रम मे तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी डा. राजागपति आर. की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक महाजन की उपस्थिति में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति और अन्य विभागों की शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि से संबंधित विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर निरीक्षण कर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विभाग का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लंबित पाया जाएगा, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर कुल 63 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें राजस्व, पुलिस विभाग, विकास, नगर पालिका और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। जिलाधिकारी ने राजस्व के 5 और पुलिस विभाग के 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अंदर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।