सिद्धार्थनगर सांसद ने राज्यसभा में ज़िले के लिए की महत्वपूर्ण मांग: बोले- बांसी रेल लाइन को कपिलवस्तु से जोड़ा जाए

सिद्धार्थनगर। राज्य सभा सांसद बृजलाल ने राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण मांग की है कि नई बांसी रेल लाइन को कपिलवस्तु से जोड़ा जाए। कपिलवस्तु में महात्मा गौतम बुद्ध का अस्थि कलश मिला है, जो दिल्ली म्यूजियम में रखा हुआ है। इस क्षेत्र में काला नमक चावल की खेती होती है, जो महात्मा गौतम बुद्ध का प्रसाद माना जाता है।

उन्होंने ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया है कि काला नमक चावल को एक जनपद एक उत्पाद में शामिल किया गया है। नई रेल लाइन खलीलाबाद, बांसी, बहराइच पर काम चल रहा है, और बांसी से कपिलवस्तु की दूरी मात्र 40 किमी है।

उन्होंने ने रेलमंत्री से अनुरोध किया है कि बांसी को जंक्शन बनाकर कपिलवस्तु को उससे जोड़ा जाए, जिससे बौद्ध अनुयायियों को वहां जाने में सुविधा मिले और पर्यटन को बढ़ावा मिले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट