सिद्धार्थनगर: घर में घुसकर महिला से पड़ोसी ने की मारपीट, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

सिद्धार्थनगर। महिला के साथ मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला रूना खातून ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। सिसवा उर्फ शिवभारी थाना ढेबरुआ निवासी रुना खातून ने बताया कि 6 मार्च 2025 को लगभग 4 बजे उनके पड़ोसी शकील उर्फ खेदू, रमजान पुत्र शकील, और रहमान पुत्र शकील ने उनके घर में घुसकर उन्हें और उनकी देवरानी जहरून्निशा को लात, मूका, ईंटा, डण्डा से मारने-पीटने लगे।

इस घटना में दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना थाना-ढेबरूआ पर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए, उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट