सिद्धार्थनगर: घर में घुसकर महिला से पड़ोसी ने की मारपीट, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

सिद्धार्थनगर। महिला के साथ मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला रूना खातून ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। सिसवा उर्फ शिवभारी थाना ढेबरुआ निवासी रुना खातून ने बताया कि 6 मार्च 2025 को लगभग 4 बजे उनके पड़ोसी शकील उर्फ खेदू, रमजान पुत्र शकील, और रहमान पुत्र शकील ने उनके घर में घुसकर उन्हें और उनकी देवरानी जहरून्निशा को लात, मूका, ईंटा, डण्डा से मारने-पीटने लगे।

इस घटना में दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना थाना-ढेबरूआ पर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए, उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन