सिद्धार्थनगर: बर्डपुर में मनरेगा योजना में 6 मास्टर रोल में एक ही फोटो से फर्जी मोबाइल मॉनिटरिंग

सिद्धार्थनगर। विकास खंड बर्डपुर में मनरेगा योजना में खूब लेबर चलाए जा रहे है यहां इस समय दो हजार से ज्यादा लेबर चल रहे है ग्राम पंचायत बर्डपुर 3 में कागज में 59 श्रमिक काम कर रहे है जबकि मौके पर एक दर्जन भी नहीं है।किसी भी साइड पर निरीक्षण हो जाय तो दो दर्जन लेबर नहीं मिलेंगे। ग्रामीण रामवृक्ष, बाबूलाल, राकेश, अविनाश, रामशंकर, मनीष आदि का कहना है कि जब अधिकारी मौके का निरक्षण नहीं करेंगे तो फर्जी हाजरी लगता रहेगा।

जबकि अब यह नियम है कि हर मस्टररोल पर कार्य करने वाले दो मजदूरों की आंखों की स्कैनिंग होगी तभी हाजरी लगेगी।एक ही व्यक्ति को कई जगह पर कार्य करते हुए दिखाया जा रहा है। ग्राम पंचायत बर्डपुर 3 में सोमवार को ना मास्टर रोल पर 59 हाजिरी अपलोड की गई है। जबकि बर्डपुर 3 के पश्चिम सीतापुर के पूरब पोखर की खुदाई और सफाई कार्य में मास्टर रोल संख्या 5075,5076,5077,5078, 5079,5080 पर वही 10 मजदूरों का फोटो अपलोड किया गया है। विकास खंड बर्डपुर में मनरेगा योजना में यहां सब कुछ संभव है यहां मास्टर रोल किसी और का निकलता है और मौके पर कोई दूसरा मजदूर कार्य करते है ।

उसी दिन कई एंगल से कई दर्जन फोटो खींचा जाता है फिर उसी खींचे गए फोटो को एक एक कर शाम 6 बजे के बाद फोटो लोड किया जाता है। ये सब यहां तैनात अधिकारियों के सह पर होता है।जो लोग मनरेगा योजना में फर्जी काम करवाते है।ब्लॉक में तैनात कार्यक्रम अधिकारी के सह पर ही मनरेगा योजना का पलीता निकाला जा रहा है यहां खूब फर्जी मोबाइल मॉनिटरिंग किया जा रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।कई ग्राम पंचायतों में 100 से 200 लेबर फर्जी कागज में चलते रहते है यहां के गिने चुने ग्राम पंचायत को छोड़ दिया जाय तो पूरे ब्लॉक में डेढ़ से दो दर्जन मजदूर मौके पर काम करते हुए नहीं मिल रहे है।

इस संबंध में डीसी मनरेगा संदीप सिंह ने बताया कि हाजरी लगाने में पारदर्शिता के लिए मोबाइल मॉनिटरिंग लाया गया है। बर्डपुर 3 में इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन