
सिद्धार्थनगर। जब लोग पढ़े लिखे होंगे तो भारत से गरीबी और भ्रष्टाचार अपने आप मिट जाएगा। अपने कर्तव्यों और अधिकारों को समझने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। ये बातें मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को नगर पंचायत के सुभाष नगर वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय रेहरा में पुस्तक वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। अपने छात्र जीवन की कठिनाइयों को साझा करते हुए कहा कि अब परिस्थितियाँ बदल गई हैं, प्रदेश सरकार शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रभावी नीतियाँ लागू कर रही है, इससे प्रदेश के विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।
कहा कि परिषदीय स्कूल के शिक्षक सर्वाधिक योग्यताधारी हैं, पूरे मेहनत व लगन से काम करने पर ही शिक्षक की गरिमा बरकरार रहेगी। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील करते हुए पढ़ाई में सहयोग देने के लिए कहा। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत जायसवाल ने कहा कि विकसित भारत बनाने का सपना तभी पूरा होगा जब प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित होगा। सरकारी स्कूल भी कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।
सरकार ने स्कूल खुलते ही पुस्तक दे दिया है, डीबीटी के माध्यम से सभी अभिभावकों के खाते में धनराशि स्थानांतरित किया जा रहा है। नगर पंचायत के तरफ से विद्यालय में स्मार्ट क्लास, डेस्क बेंच, टायलीकरण, वृहद मरम्मत के कार्य कराए जा रहे हैं। बीईओ ओमप्रकाश मिश्रा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि गत वर्ष 14 हजार से अधिक छात्र नामांकित थे अब इन्हें विद्यालय में पुस्तकें मिल रही हैं। नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो रैली को आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा का स्तर ऊपर उठा है, विकास क्षेत्र के बच्चे विभिन्न छात्रावास वाले स्कूलों में चयनित हो रहे हैं।
इस दौरान डीसी आशीष मिश्रा, सभासद विभूति अग्रहरि, मयंक पांडेय, रामेश्वर पांडेय, अभिषेक त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, रूपेश सिंह, हरिशंकर सिंह, अभय श्रीवास्तव, रामसेवक गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, शिखा पांडेय, सोनी मिश्रा, पूनम रानी, राजेश, प्रतिभा अग्रहरि, रश्मि, संतोष, बालजीत कुमार आदि मौजूद रहे।