पंजाब चुनाव में हार के बाद ट्रोल हुए सिद्धू, ट्वीट कर लोगों ने लगाई जमकर क्लास

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ताधारी कांग्रेस धड़ाम हो गई है. पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता काबिज करने जा रही है. इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बड़े अंतर से हार गए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है. नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच बड़ा मुकाबला माना जा रहा था. हार के बाद सिद्धू ने एक ट्वीट किया है. सिद्धू अपने इस ट्वीट से जमकर ट्रोल हो रहे हैं और ट्रोल्स उन्हें दोबारा कपिल शर्मा के शो में जाने की सलाह समेत ना जाने क्या-क्या बोल रहे हैं. बता दें, 10 मार्च को पंजाब समेत पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) चुनाव नतीजे लगभग आ गये हैं.

हार के बाद सिद्धू का ट्वीट

हार के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोगों की आवाज भगवान की आवाज है, विनम्रतापूर्वक पंजाब के लोगों का मत स्वीकार करता हूं, AAP को बधाई’

लोग बोले वैल्ले होगे ये

कुछ लोगों ने सिद्धू को आम आदमी पार्टी से दूर रहने की सलाह दी, क्योंकि जनता अब पंजाब में और ड्रामा और कॉमेडी नहीं चाहती.

पंजाब में सिद्धू की हार पर एक यूजर ने सिद्धू और कपिल की साथ में एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, चलो कपिल के शो में चलते हैं’.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें