रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आर आर पब्लिक स्कूल का धूमधाम से मनाया गया सिल्वर जुबली समारोह


भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर। स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में विद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय परिसर में रजत जयंती समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया,भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह,विद्यालय के चेयरमैन डा. मनुजेंद्र गुप्ता व प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पंजाबी संस्कृति, पंजाबी वेशभूषा,भारतीय संस्कृति में परिधान पर आधारित लोक नृत्य, डांस प्रस्तुत किए । छोटे बच्चों द्वारा स्कूल नहीं जाने, भांगड़ा, हॉकी, बास्केटबॉल, रट्टा मार, कोरोना पर आधारित कार्यक्रम के साथ-साथ वर्तमान परिपेक्ष पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने विद्यालय की 25 वर्षों की उपलब्धियों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय 25 वर्षों के स्वर्णिम योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा। बहुत कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रशंसनीय ख्याति तथा उपलब्धि विद्यालय ने स्थापित की है वह दुसरे विद्यालय के लिए चांद व सूरज को छुने जैसा है ।इसके साथ इन्होंने विद्यालय को भारतीय संस्कृति से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराने, देश के प्रति प्रेम भाव बनाए रखने ,प्रबंधन के गुण सीखने, माता-पिता की सेवा करने, आत्मनिर्भर बनाने व खेलों के प्रति आगे बढ़ाने की भी सीख दी । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्रा ,कोऑर्डिनेटर टीकम सिंह, चंचल कटारिया, संजीव डबास ,कपिल कुमार, रीना रानी, रीता त्यागी, स्वामी यादव, रश्मि बंसल,वीरभान सिंह, सुशांत मेहरा, कुसुम लता आदि शिक्षकों को विद्यालय के पिछले 10 वर्षों में किए गए सराहनीय योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट विस्तार पूर्वक अभिभावकों के सम्मुख रखी। समारोह के दौरान विद्यालय में शिक्षा पाने के बाद अलग-अलग क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन होकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले अनेक छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी प्रस्तुति गई। जिसमें डिजिटल इंडिया,भारत के नवीन संसद भवन, विद्यालय का मॉडल, इसरो मिसाइल,भारत की सैन्य शक्ति, भारत के वैज्ञानिकों की भूमिका,गांव की संस्कृति व लोक कला पर आधारित प्रदर्शनी की सभी दर्शकों ने भरपूर प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के चेयरमैन डा.मनुजेंद्र गुप्ता ने अपने धन्यवाद के संबोधन में क्षेत्र की जनता, अभिभावकों,शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के अनुपम और सराहनीय योगदान देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया। विद्यालय के छात्र द्वारा आयोजित की गई। प्रदर्शनी की सभी ने भरपूर प्रशंसा करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका दीपा गुप्ता,डायरेक्टर प्राची गुप्ता, विनय चौधरी, इन्दरपाल सिंह,श्याम प्रकाश तिवारी, बी पी सिंह, तस्लीम अहमद, सरदार रविंदर सिंह, संदीप जोशी, अजयवीर चौधरी, कपिल चौधरी, संजीव गुर्जर, डॉक्टर मानवेंद्र गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर, थानाध्यक्ष संजय सिंह तोमर, राममोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक