Singham Again Box Office Day 34: पुष्पा 2 के आने से बैठ जाएगा सिंघम अगेन का बिजनेस ?

सिनेमाघारों में सिंघम अगेन ने धमाल मचा रखा है और काफी अच्छा खासा क्लेक्शन भी हुआ है और आज इसका 34वां दिन है लेकिन सवाल यह है कि क्या पुष्पा 2 के आने से बैठ जाएगा सिंघम अगेन का बिजनेस आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। इस मूवी ने भूल भुलैया 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ली थी। जैस तैसे रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने आपको बॉक्स ऑफिस पर संभाला हुआ था। हालांकि पुष्पा 2 की दस्तक से अब सिंघम अगेन का समीकरण बदल चुका है।

अजय देवगन के लिए साल की शुरुआत ‘शैतान’ के साथ काफी धमाकेदार तरीके से हुई। कम बजट की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। हालांकि, इसके बाद उनकी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। दीवाली के मौके पर जब वह तीसरी बार स्क्रीन पर ‘बाजीराव सिंघम’ बनकर आए, तो हर किसी को लगा कि बस मूवी की बॉक्स ऑफिस पर चांदी-चांदी होगी। कार्तिक आर्यन की फिल्म से टकराना अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को काफी महंगा पड़ गया। ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तेज दहाड़ लगाने वाली ‘सिंघम अगेन’ का कलेक्शन धीरे-धीरे गिरने लगा। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वीकेंड पर जैसे-तैसे खुद को संभाला। भूल भुलैया 3 के बाद अब पुष्पा 2 सिंघम अगेन की नाक में दम करने के लिए आ गई है। पुष्पा 2 के आने से क्या सिंघम अगेन के कलेक्शन में ज्यादा फर्क पड़ा? चलिए बॉक्स ऑफिस नंबर पर डालते हैं एक नजर

सिंघम अगेन ने रिलीज के 34वें दिन की इतनी कमाई 

43 करोड़ से ओपनिंग करने वाली अजय देवगन की सुपरकॉप फिल्म वर्किंग डेज पर अब 43 लाख रुपए के लिए भी तरसती नजर आ रही है। इस फिल्म का कलेक्शन लगातार डाउन होता जा रहा है। पुष्पा 2 की रिलीज से पहले ये मल्टीस्टारर फिल्म कम से कम 70-80 लाख का बिजनेस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर रही थी, लेकिन अब इस पर भी पुष्पाराज ने आकर ग्रहण लगा दिया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें