‘सिंघम’ फेम काजल अग्रवाल के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल मां बन गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार काजल ने मंगलवार (19 अप्रैल) को बेटे को जन्म दिया है। हालांकि अभी तक उन्होंने इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। वहीं जब से इस खबर को उनके फैंस ने सुना है तब से वो काजल और उनके पति गौतम को बधाई दे रहे हैं और बच्चे की एक छलक पाने के लिए बेताब हो रहे हैं।

काजल ने बेबी बम्प के साथ शेयर की थी फोटो

काजल ने नए साल के मौके पर प्रेगनेंसी की खबर सबको बताई थी। काजल ने बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, “मैंने पुराने अंत के लिए आंखें बंद कर ली हैं और नई शुरुआतों के लिए आंखें खोल ली हैं। हैप्पी न्यू ईयर। मैं 2021 के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं और पूरी आशा, विनम्रता और अपने दिल में प्यार के साथ 2022 में बढ़ रही हूं।”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Kajal A Kitchlu (@kajalaggarwalofficial)

काजल ने कराया था मैटरनिटी फोटोशूट

वहीं हाल ही में उन्होंने अपने मैटरनिटी फोटोशूट के कुछ फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे। वीडियो में काजल पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही थीं। काजल ने इन फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “आइए इसे फेस करते हैं। मदरहुड के लिए प्रिपेयर करना खूबसूरत एहसास हो सकता है, लेकिन साथ में ये एक हलचल से भरा भी है। एक मोमेंट में आपको ऐसा लगेगा कि सब कुछ कंट्रोल में है, लेकिन अगले ही पल आप चिंतित महसूस कर सकते हैं। मगर इस आनंद, खुशी, दुख, डर और मायूसी के भावों से गुजरकर हो सकता है कि आपको पता ही न चले कि ये पल कब आपके जीवन की सुनहरी यादों का हिस्सा बन जाएं। आपके जीवन की एक यूनीक स्टोरी बन जाएं।”

काजल ने 2020 में की थी शादी

काजल अग्रवाल ने अक्टूबर 2020 में गौतम किचलू से मुंबई के ताज महज पैलेस में शादी की थी। इस शादी में कपल के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार अनाप-शनाप दावे कर रहें हैं पाकिस्तानी नेता- अधिकारी शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन