भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 33 ओवर के बाद स्कोर 180/3 है। एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद हैं।
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। डिकॉक ने 8 बॉल में 5 रन बनाए।
अपना पहला वनडे मैच खेल रहे शाहबाज अहमद ने यानेमन मलान को आउट कर अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने मलान को 10 ओवर की पांचवीं बॉल पर LBW आउट किया।
मोहम्मद सिराज ने साउथ 129 बॉल में 129 रन की साझेदारी कर चुके मार्करम और रीजा हेन्ड्रिक्स की जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने हेन्ड्रिक्स को 74 रन पर आउट किया।
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में 2-2 बदलाव किए गए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से टेंबा बावुमा और तबरेज शम्सी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है।
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, शाहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, रीजा हेन्ड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा,ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी।
हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद
रांची में अब तक पांच वनडे मैच हुए हैं। इनमें से तीन में 280 प्लस का स्कोर बना है। एक बार 300 के ऊपर का स्कोर भी बना है। सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 260 से कम रन बनाए। ऐसा यहां 2013 में हुए पहले ही वनडे में हुआ था। तब भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 155 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया ने यहां खेले अपने पांचों मैचों में बाद में बैटिंग की है। दो में भारत को जीत मिली है। दो में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा समाप्त हुआ था। पहले वनडे में टीम इंडिया टारगेट चेज करते हुए 49 रन से हार मिली थी। ऐसे में टीम पहले बैटिंग करना पसंद कर सकती है। हालांकि, दोपहर में अगर बादल छाए रहते हैं तो पहले गेंदबाजी का फैसला भी अच्छा साबित हो सकता है।
विराट कोहली हैं यहां के सबसे कामयाब बल्लेबाज
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने JSCA स्टेडियम में पांच वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 192 की औसत से 384 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शिखर धवन यहां 2 मैचों में सिर्फ 15 रन बना पाए हैं।
मौजूदा टीम के सदस्य चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस ग्राउंड पर 1 मैच में 3 विकेट लिए हैं। वे रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और धवन कुलकर्णी के साथ यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कंबाइंड रूप से नंबर-1 पर हैं।
हार का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है
आगे दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर नजर डालेंगे पहले उस रिकॉर्ड को जान लेते हैं जिससे बचने की कोशिश मैच में उतरने वाले भारत के सभी 11 खिलाड़ी करेंगे। अगर भारतीय टीम यह मैच हारती है तो वह सबसे ज्यादा वनडे मैच गंवाने वाली टीम की लिस्ट में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर आ जाएगी। वनडे में आज तक सिर्फ तीन टीमों ने 400 से ज्यादा मैच हारे हैं। किसने नाम कितनी हार है यह अगली तस्वीर में देख लीजिए।
अवसर क्या है?
भारतीय टीम 2012 से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीत सकी। इस मैच में जीत भारत के इंतजार खत्म होने की उम्मीदों को कायम रखेगा। साथ ही इस मुकाबले में जीत से टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में लगातार चार हार के सिलसिले को भी ब्रेक कर लेगी। भारत 2020 के बाद से इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका को घर या बाहर कहीं नहीं हरा पाया है।