Sisamau Bypoll voting:  सीसामऊ सीट पर मतदान जारी, बूथ से बाहर निकाली गईं मुस्लिम महिलाएं

Sisamau bypoll Voting: उत्तर प्रदेश की नौ विधासभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से नौ बजे तक 9.67 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। प्रदेश की कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें सीसामऊ सीट पर सबकी नजरें हैं। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां पर सुबह से ही मुस्लिम मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी।

कानपुर विधानसभा क्षेत्र की सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद खाली हुई थी। अब सपा ने इस सीट पर इरफाल सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने भी इस सीट पर कमल खिलाने की ठान रखी है। भाजपा ने सपा की नसीम सोलंकी के खिलाफ सुरेश अवस्थी को चुनावी मैदान में उतारा है। पिछले 28 सालों से यूपी की इस सीट पर भाजपा जीत के लिए तरस रही है। भाजपा ने आखिरी बार साल 1996 में प्रत्याशी राकेश सोनकर को चुनाव लड़ाकर जीत हासिल की थी।

सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव भाजपा बनाम सपा का चुनाव बन चुका है। इस विधानसभा क्षेत्र में बने पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिला मतदाता बढ़चढ़ कर वोटिंग कर रही हैं। इस बीच वोट डालने पहुंची मुस्लिम महिलाओं ने ईवीएम में कथित रूप से गड़बड़ी होने का आरोप लगाया। मुस्लिम महिला मतदाताओं का आरोप है कि वोट डालने के दौरान न तो लाइट चली और न ही पर्ची आई। पोलिंग कक्ष के अंदर शिकायत करने पर उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया गया। इन महिला मतदाताओं ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाएं। महिलाओं ने कहा कि पुलिस लोगों को वोट करने के लिए आने से रोक रही है।

वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी मतदान के बीच भाजपा पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा, “कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में मतदान के दौरान वॉर्ड संख्या 15 में प्रचार कर रहे भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर, नियमों का सरेआम हो रहा उल्लंघन। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी