पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू की बहन वोटिंग से कुछ घंटे पहले फिर सामने आई है। उन्होंने सिद्धू के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि इसको चुनाव से जोड़ना ठीक नहीं है। उनकी कोशिश सिर्फ अपनी मां को इंसाफ दिलाना है। उन्होंने वीडियो जारी कर इसके बारे में अपनी बात कही। सिद्धू के खिलाफ शिकायत में उन्होंने सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार, मानहानि, मेंटल टॉर्चर और चीटिंग के आरोप लगाए हैं।
यह कहा सुमन तूर ने …
सुमन तूर ने कहा कि मैंने मां के साथ हुए व्यवहार के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग के पास शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि यह कोई चुनाव से जुड़ा मामला नहीं है बल्कि मां को इंसाफ दिलाने की कोशिश है। इससे लोगों को भी पता चलेगा कि कोई भी अपने माता-पिता के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकता।
सुमन तूर का आरोप, सिद्धू ने देखभाल नहीं की
सुमन तूर ने इससे पहले कहा कि पिता भगवंत सिंह सिद्धू की मौत के बाद उनकी मां निर्मल भगवंत को बेसहारा छोड़ दिया। उनकी मां की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस की तरह मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू ने झूठ बोला कि उनके माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए थे। अमेरिका से आई सुमन ने कहा कि जब उन्होंने सिद्धू से पूछना चाहा तो उन्हें वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया। वह मिलने गईं तो दरवाजा नहीं खोला।
सिद्धू ने कहा था – 30 साल बाद मां को कब्र से निकाल लाए
इस मुद्दे को नवजोत सिद्धू ने सीधे राजनीति से जोड़ा। उन्होंने कहा कि विरोधी राजनीति के लिए 30 साल बाद उनकी मां को कब्र से निकाल लाए। उन्होंने कहा कि सिद्धू इतना गिरा हुआ नहीं है कि अपनी मां को इस कीचड़ में गिराएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोग ऐसी घटिया राजनीति को कतई स्वीकार नहीं करेंगे।