सीतापुर : अवैध मादक पदार्थ व अवैध शस्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में 11.02.2024 को बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रमोद पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम जेनुआ थाना बिसवां जनपद सीतापुर को 1.052 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) तथा अभियुक्त फहीम पुत्र नसीम निवासी मो0 मुराऊ टोला थाना बिसवां जनपद सीतापुर को 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी के संबंध में अभियुक्त प्रमोद उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 56/24 धारा 8/20 तथा अभियुक्त फहीम उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 57/24 धारा 25(1-बी) पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
सीतापुर। 11 फरवरी 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 44/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना महमूदाबाद में वांछित अभियुक्त सूफियान पुत्र करुद्दीन, कल्लू उर्फ मेराज पुत्र इरफान निवासीगण ग्राम नूरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शाति अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में गोवध से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल पुर्जे बरामद
सिधौली-सीतापुर। क्षेत्राधिकारी सिधौली के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सतीश मिश्रा पुत्र आनंद मिश्रा नि.पूरनपुर थाना सिधौली सीतापुर को बाड़ी चैराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से खुली हुई मोटरसाइकिल के पुर्जे दो बोरी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यों जैसे लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध मादक द्रव्य, शस्त्र रखने व विक्रय करने, हत्या का प्रयास आदि के संबंध में एक दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना