सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, इ.सु.पुर, लहरपुर, तालगांव, तंबौर, सदरपुर, सकरन व मानपुर की पुलिस टीमो द्वारा विभिन्न अभियोगो/वादो से संबंधित कुल 10 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त बासू शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी ।3/42 सेक्टर प्लोर थाना सेक्टर 15 रोहिडी दिल्ली हाल पता बृजलाल रैदास पुत्र पुस्सा रैदास बार्ड न0 3 माती थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात तथा वारण्टी बसन्तु उर्फ शिवप्रसाद पुत्र मूलचन्द्र निवासी तरीनपुर थाना कोतवाली नगर सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सतेन्द्र कुमार पुत्र परमेश्वरदीन निवासी पंचमपुरवा थाना कोतवाली देहात सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना इ0स0पुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी मेवालाल पुत्र जगदीश निवासी एलिया थाना इ0स0पुर सीतापुर को गिरफ्तार किया। थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी चंद्र प्रकाश उर्फ नीलू तिवारी पुत्र विशंभर लाल निवासी कस्बा व थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार किया। थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा वारण्टी पप्पू पुत्र रामआसरे निवासी धिमौरा थाना तालगांव सीतापुर को गिरफ्तार किया। थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी कुन्दन वर्मा उर्फ रामप्रसाद पुत्र शारदा वर्मा निवासी ग्राम नबीनगर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी बब्बर उर्फ राजबब्बर पुत्र मनमोहन निवासी ग्राम सहवाजपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा वाद वारण्टी भोंदू पुत्र ईश्वरी निवासी पटनी थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। थाना मानपुर पुलिस टीम पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त कदीर पुत्र नत्थू नि0 मौजमपुर थाना मानपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।