
सीतापुर। कहा जाता है कि फंसा हुआ धन अगर जरूरत के वक्त मिल जाए तो उससे बड़ी कोई दूसरी खुशी नहीं होती है। ऐसा ही हुआ है पंचायत राज विभाग में। विभाग ने वो कार्य किया है जिससे नव वर्ष पर 15 सौ सफाई कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे है। एक वर्ष से लंबित 15 सौ सफाई कर्मचारियों का आठ करोड़ ग्यारह लाख से अधिक का भुगतान महज दस दिनों में लेखाकार आलोक मिश्रा द्वारा करा दिया गया, जबकि यह भुगतान वर्षो से लंबित पड़ा था और कई बार सफाई कर्मचारी एरियर के भुगतान की मांग भी कर चुके थे। लेकिन उनका यह भुगतान नहीं हो पा रहा है। कोई न कोई ऐसी समस्या जरूर आ जाती थी जिससे उनका एरियर का भुगतान लटक जाता था।
पंचायती राज विभाग ने आठ करोड़ रूप्या के लंबित एरियर का किया भुगतान
इसी दौरान लेखाकार आलोक मिश्रा की तैनाती हुई और महज दस दिनों के अंदर ही उनके एरियर का आठ करोड़ भुगतान करा दिया। एयियर के प्राप्त हो जाने पर सफाई कर्मचारियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नव वर्ष से आई इन खुशियों को सफाई कर्मचारियों ने दैनिक भास्कर से साझा किया। सफाई कर्मचारी रामपाल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी थी एरियर का भुगतान मिल जाने से बहुत सहूलिसतें मिलेगी। सीताराम कहते हैं कि नव वर्ष पर मिले एरियर से उनकी पत्नी का इलाज हो जाएगा।
बताते चलें कि पंचायती राज विभाग के ऐसे 15 सफाई कर्मचारी जिनको प्रथम चरण में एसीपी का लाभ दिसंबर 2021 में दिया गया था किसके एरियर का भुगतान लगभग 1 वर्ष से लंबित था। लेखाकार आलोक मिश्रा द्वारा प्रभार प्राप्त करने के 10 दिनों के में ही उक्त देयक पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार कर जिला पंचायत राज अधिकारी के हस्ताक्षर प्रांत कोषागार में आरण हेतु प्रस्तुत कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान भी इसी तरीके से पूरी पारदर्शिता के साथ सफाई कर्मचारियों को भुगतान कराया जा चुका है।