सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। यह परीक्षा 11 फरवरी 2024 को दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा हेतु जनपद में 36 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 16039 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुये पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न करायी जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें। सम्पूर्ण गतिविधियों पर निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगातार सक्रिय रहें तथा नियमानुसार वीडियो रिकार्डिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। अनुमन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में न आ सके, यह भी सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर उपस्थित सभी कार्मिक वैध परिचय पत्र को प्रदर्शित रखें एवं अपने साथ एक पहचान पत्र अवश्य रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों की ठीक प्रकार से चेकिंग अवश्य की जाये। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य सभी अधिकारी निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर समय से पहुंचकर दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यन्त महत्वपूर्ण परीक्षा है, इसलिये इसमें कोई लापरवाही न की जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, लोक सेवा आयोग से सवन्वीय पर्यवेक्षक अनिल कुमार सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।