सीतापुर। महोली में ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बिजली नदारत रही। इस वक्त गर्मी का पारा पूरे शबाब पर है। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नगरवासियों को घनघोर समस्या का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग की लापरवाही से घरों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा, वहीं दिनभर लोग पानी की एक बूंद के लिए तरसते रहे। नया ट्रांसफार्मर बदलने में काफी वक्त लग गया। ट्रांसफार्मर बदलने के बाद मास्टर कॉलोनी को जाने वाली लाइन में फाल्ट आ गया।
जलापूर्ति रही बाधित, पानी के अभाव में लोगों के हलक तक सूखे
गुस्साए लोग पॉवर सब स्टेशन पर जमा होने लगे। इस बीच बिजलीकर्मी वहां से फरार हो गए। लोगों ने एसडीओ को फोन लगाया, उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा। गुस्साएं लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम महोली से की। एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों की जमकर खबर ली। एसडीएम के दखल के बाद देर रात बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
बिजली को लेकर संजीदा नही है एसडीओ
इस समय भीषण गर्मी का आगाज हो चुका है। ऐसे में उपभोक्ताओं को सबसे अधिक बिजली की आवश्यकता है। लाइन में लगातार हो रहे फाल्ट बिजली विभाग की पोल खोलने के लिए काफी हैं। यहीं नही लोड अधिक होने से ट्रांसफार्मर फुंकने शुरू हो गए हैं। शासन की मंशा पर बिजली विभाग के कर्मचारी पानी फेरते नजर आ रहे हैं। और तो और बिजली विभाग के एसडीओ सप्लाई को लेकर गंभीर नही नजर आ रहे हैं। वह शिकायतकर्ता का फोन उठाना तक मुनासिब नही समझते।
एसडीएम का नही उठाया फोन
एसडीओ की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह एसडीएम तक का फोन उठाना उचित नही समझते। देर रात जब सप्लाई शुरू नही हुई तो लोगों ने इस बाबत एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम ने बिजली विभाग को फोन लगाया। रिंग बजती रही पर एसडीओ ने एसडीएम का फोन नही उठाया।
गर्मी से बेचैन उपभोक्ता निकले घरों के बाहर, पॉवर सब स्टेशन पर किया शांति प्रदर्शन
इसके बाद एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए किसी तरह सप्लाई शुरू करायी। एसडीएम की गंभीरता को देखते हुए पूरे नगर में उनकी तारीफ हो रही है, वहीं बिजली विभाग से उपभोक्ताओं की नाराजगी साफ देखी जा सकती है। यहां सबसे बड़ा प्रश्न ये उठता है कि एसडीओ जब एसडीएम का फोन नही रिसीव करते हैं तो आमजन का क्या हाल होगा।