सीतापुर। 19 मुकदमो में वांछित तथा 25 हजार का इनामिया अपराधी बीती देर रात में एक मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है। एसओजी टीम तथा पुलिस को देख अपराधी ने गोली चला दी जिस पर पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें अपराधी घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही जानकारी पाते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुचे और घटना स्थल का मुआयना किया।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र ने बताया कि एसओजी व थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी नकबजनी आदि के अभियोग में प्रकाश में आये वाछिंत चल रहे थाना तालगांव के 25,000 रूपये के इनामिया शातिर अपराधी बुल्लु पुत्र शत्रोहन निवासी लोनियनपुरवा बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।जिसके पास अवैध तमंचा, कारतूस, तथा मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट व 8500/- रुपये नगदी बरामद हुआ है।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त का एक बड़ा गिरोह है, जो दिन में मोटरसाईकिलों से भिन्न भिन्न क्षेत्रों में निकल कर रैकी करके मकानों/दुकानो में चोरी करते हैं।
जिसके संबंध में थाना तालगांव सीतापुर पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त उपरोक्त काफी समय से वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद सीतापुर के विभिन्न थानों पर गैंगेस्टर एक्ट/मादक पदार्थ/अवैध शस्त्र/चोरी/नकबजनी व मारपीट आदि अपराधो के संबंध में करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
इस तरह से हुई कार्यवाही
एसपी ने बताया कि एसओजी व थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मोरिया पुल के पास से मोटरसाइकिल से जा रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो, व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। अभियुक्त का नाम बुल्लु पुत्र शत्रोहन निवासी लोनियनपुरवा बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर ज्ञात हुआ ।