महोली-सीतापुर। थाना महोली क्षेत्र का शातिर गोकश 25 हजार का इनामी अपराधी आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ। थाना महोली पुलिस को जब सूचना मिली तो तत्काल उसे गिरफ्तार करने के निकल पड़ी। पुलिस को देखते ही अपराधी अंधाधुंध फायर करने लगा। जबाब में बचाव करते हुए पुलिस ने पहले उसे सरेन्डर करने की चेतावनी दी लेकिन वह नहीं माना जिस पर जबाबी कार्रवाई में गोल7ी लगने से अपराधी घायल हुआ। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को देखते ही करने लगा था अंधाधुंध फायर
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में गोतस्करी की घटनाओं के त्वरित अनावरण एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना महोली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज 10 मार्च को गोतस्करी/गोकशी के अभियोगो में प्रकाश में आये वाछिंत 25,000 रूपये के इनामिया अभियुक्त बाबर पुत्र फकीरे नि0 टांडा गुरसंडा थाना पिसावां सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। जिससे एक अदद तमंचा, एक अदद खोखा कारतूस, दो अंदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद हीरो हॉंडा मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
बाल-बाल बचे पुलिस अधिकारी, घायल हुआ अपराधी
अभियुक्त थाना महोली पर पंजीकृत गोकशी के अभियोगो में काफी समय से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रू0 का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त गोकशी जैसे अपराध कारित करने का शातिर अपराधी है। इसके विरुद्ध गोकशी जैसे अपराधो में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगना बताया जा रहा है।