सीतापुर : 25,000 का इनामिया अपराधी समेत दो गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में 05 फरवरी को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ.राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों अभियुक्त मनीष रस्तोगी पुत्र गिरजाशंकर रस्तोगी निवासी 34 के दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर तथा अनुपम मिश्रा पुत्र शिवप्रकाश मिश्रा निवासी 117 होली नगर, आलम नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को वैदेही वाटिका के पास से गिरफ्तार किया। जिनसे एक-एक अदद अवैध तमंचा व एक-एक कारतूस 12 व 315 बोर भी बरामद हुआ है।

अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं जिसके विरुद्ध जनपद सीतापुर में विभिन्न आपराधिक कृत्यों के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अभियुक्त मनीष उपरोक्त थाना कोतवाली नगर के मु0अ0सं0 678/20 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में करीब दो वर्षो से वांछित चल रहा था जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जिसे एस0टी0नं0 339/13 धारा 364, 302, 201 भादवि के सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा जारी छठॅ से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट