सीतापुर। जिले के छह विकासखंडों में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें मछरेहटा, मिश्रिख, महमूदाबाद, पहला, बिसवां तथा सकरन ब्लाक शामिल रहा। इन विकासखंडों में कुल 448 सामूहिक शादियंा हुई। जिसमें 362 एससी, 68 ओबीसी तथा 05 सामान्य एवं 13 मुस्लिम समाज के जोड़ों ने फेरे लिए। सभी जोडों की शादियां परंपरागत अनुसार की गई। हिन्दू समाज के जोड़ों की शादियां मंत्रोच्चारण तथा फेरों के साथ हुई जबकि मुस्लिम समाज के जोड़ों का निकाह कराया गया। शासन के नियमानुसार सभी को दान-दहेज भी दिया गया।
समाजकल्याण विभाग के द्वारा विकास खण्ड मिश्रिख प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जहाँ विकास खण्ड मछरेहटा के 58 जोड़े व विकास खण्ड मिश्रिख के 58 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, इन 116 जोड़ो में सात जोड़े मुस्लिम भी शामिल थे। जिनमें पांच जोड़े मिश्रिख व 2 जोड़े मछरेहटा के शामिल थे। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकृष्ण भार्गव रहे। क्षेत्रीय विधायक ने सभी जोडों पर पुष्प वर्षा कर उनको आशीर्वाद दिया और मंच साझा कर रहे कवि जगजीवन मिश्र ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी का मन मोहा।
वही समाज कल्याण विभाग के सहायक खण्ड विकास अधिकारी अमिताभ वर्मा द्वारा सभी जोड़ो को पगड़ी, जयमाल, पूजन सामग्री व वर-वधू के लिए कपड़े, श्रृंगार, पायल, बिछिया 51 बर्तन व बक्सा आदि समाग्री वितरित की। विधायक रामकृष्ण द्वारा पांच जोड़ो को विवाह प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मिश्रिख राम किंकर पांडे, विधायक प्रतिनिधि राम गोपाल अवस्थी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष मिश्रिख भास्कर मिश्रा ने किया।
सभी जोड़ो को भोजन कराने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गए। वहीं जहांगीराबाद संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत निकटवर्ती हाजीपुर के मरखापुर जगदीशपुर गांव स्थित मेला ग्राउंड में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रकांती वर्मा एवं रामधार वर्मा के सौजन्य से जिला समाज कल्याण अधिकारी सीतापुर हर्ष मवार, पर्यवेक्षक रवीन्द्र वर्मा, वारिद सहायक सुरेश कुमार यादव, सुरेश गौतम एवं सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अंचल कुमार की उपस्थिति में रविवार को 31जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें एक मुस्लिम परिवार का भी निकाह कराया गया।
बिसवां संवददाता के अनुसार बिसवां के रामलीला मैदान पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 121 जोड़ें वैवाहिक बंधन में बंधे। मुख्य अतिथि विधायक निर्मल वर्मा ने सभी नवविवाहित दंपतियों को उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना के साथ आशीर्वाद दिया। वैवाहिक समारोह में सकरन क्षेत्र के 57 जोड़े और बिसवां क्षेत्र के 64 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वैवाहिक बंधन में बंधे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा, बीडीओ सकरन विवेक मणि त्रिपाठी, बीडीओ बिसवां काजल रावत, जिला पंचायत सदस्य ललिता राज आदि ने नवविवाहित दंपतियों को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।