सीतापुर : ‘वोटकटवा’ बन 83 ‘निर्दलीय’ ठोंकेंगे चुनावी रण में ‘ताल’

सीतापुर। ऐसा नहीं कि सिर्फ पार्टी प्रत्याशी ही चुनाव जीतते है। सीतापुर जिले की कई निकायांें में इस बात के रिकार्ड हैं कि कई बार बाजी निर्दलीयों ने मारी है और पार्टी वाले प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके है। इस बार मैदान में अभी तक 83 प्रत्याशी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी केे रूप में ताल ठोक रहे है। यह वोटकटवा के नाम से भी जाने जाते है। हालांकि इसमें कई ऐसे भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं जो कि गुरूवार को नामांकन वापसी के दिन अपना नाम वापस ले सकते है।

निर्दलीय भी लहराते हैं जीत का परचम

ऐसा नहीं कि जीत का परचम सिर्फ पार्टी के प्रत्याशी ही लहराते है। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो निर्दलीय के रूप में बीते निकाय चुनाव 2017 में हरगांव नगर पंचायत में गफ्फार खां निर्दलीय ही चुनाव जीते थे। उन्होंने सपा से टिकट भी मांगा था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय लड़ गए और जीत का परचम फहरा दिया था। जबकि उससे पूर्व में इसी नगर पंचायत में हरिनाम बाबू मिश्र की पत्नी रीता रानी मिश्रा भी निर्दलीय चुनाव लड़ कर अपनी जीत का एहसास करा चुकी है। नगर पंचायत महोली में देखा जाए तो पूर्व में दिनेश गुप्ता टीटू भी निर्दलीय चुनाव जीत चुके है। यह तो महज तीन उदाहरण ही है। और भी नगर निकायों में निर्दलीयों ने अपनी जीत का परचम लहराया है।

वोटकटवा बन बेहद नुकसान करते हैं जीतने वाले का

निर्दलीय भी अनेकों ऐसे प्रत्याशी उतारे जाते हैं जो वोटकटवा साबित होते है। यही नहीं कई निर्दलीय एंेसे भी होते हैं जो कि नामांकन पत्र गलत होने की शंका के आधार पर नामांकन दाखिल कराया जाता है। उदाहरण के तौर पर नगर पंचायत हरगांव में भाजपा प्रत्याशी हरिनाम बाबू मिश्र ने अपनी पत्नी राता रानी मिश्र का निर्दलीय नामांकन है संभावना है कि वह अपना नामांकन गुरूवार को वापस लेंगी। इसी तरह से और भी प्रत्याशी हैं जिन्होंने किसी न किसी कारणवश नामांकन कर प्रत्याशी बने हैं और गुरूवार को अपना नामांकन वापस ले सकते है।

कहां कितने है निर्दलीय प्रत्याशी

अगर निकायवार निर्दलीयों की बात की जाए तो नगर पालिका बिसवां में इस बार 19 निर्दलीय प्रत्याशी हैं जो कि पूरे जनपद के सभी 11 निकायों में सर्वाधिक है। यहां पर अभी तक कुल 25 प्रत्याशी हैं जिसमें 6 पार्टी के शेष 19 निर्दलीय है। इसी तरह से लहरपुर नगर पालिका में देखा जाए तो यहां पर 06 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। महमूदाबाद नगर पालिका में 13, मिश्रिख नगर पालिका में 05, खैराबाद नगर पालिका में 04, सीतापुर नगर पालिका में 09 में निर्दलीय प्रत्याशी है।

सर्वाधिक नगर पालिका खैराबाद में 19 निर्दलीय प्रत्याशी

इसी क्रम में नगर पंचायत हरगांव में 04, नगर पंचायत महोली में 03, नगर पंचायत पैतेपुर में 04, नगर पंचायत सिधौली में 09 तथा नगर पंचायत तंबौर में 07 निर्दलीय प्रत्याशी अभी तक मैदान में है। गुरूवार को नामांकन पत्रों की वापसी है तो अंदेशा है कि इन निर्दलीयों की संख्या में कमी आएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन