
सीतापुर । सोमवार शाम थाना सकरन क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी का गांजा पीने और शराब की दावत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया।
वायरल वीडियो में डायल 112 पीआरवी 6617 पर तैनात आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार दुबे को सकरन के उमरा कला स्थित एक आश्रम पर गांजा पीते हुए दिखाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह वहां अक्सर आते थे, इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया।
सकरन थाना क्षेत्र में पीआरबी में तैनात आरक्षी धर्मेंद्र दुबे शराब और गंजा पीते वीडियो वायरल हुआ बहुत तेजी से @sitapurpolice @Uppolice @yadavsaumitra @Igrangelucknow @dgpup @adgzonelucknow @CMOfficeUP pic.twitter.com/MSbUwxbiVH
— Chhote Lal chauhan (@ChhoteL21258179) December 22, 2025
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में आरक्षी रात के समय एक दावत में वर्दी पहनकर शराब पीते नजर आ रहे हैं। नशे की हालत में खाकी वर्दी में मांस-मदिरा का सेवन करते वीडियो के सामने आने से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। सोमवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले की जांच सीओ बिसवां को सौपीं गई है।












