सीतापुर: करीब 2.5 लाख रुपये के जेवरात सहित 25 हजार रुपये का शातिर इनामिया गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट/चोरी की घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमें गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में 24 मई को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद  दिनेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसओजी व थाना महमूदाबाद की पुलिस टीम द्वारा जनपद में हुयी लूट/चैन स्नैचिंग की घटनाओं का अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों/सूचनाओं के आधार पर प्रकाश में आये शातिर अपराधी असलम टाडा पुत्र रफीक निवासी मो0 बखेरिया टोला कस्बा बलेहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा 25000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित 03 अदद सोने की चैन वजन करीब 25 ग्राम (अनुमानित कीमत करीब 2,50,000/- रुपये), 2500 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद हुयी है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनाकं 24.04.2024 को थाना महमूदाबाद क्षेत्रांतर्गत जैन मंदिर के पास से एक महिला के गले से सोने की चैन छीनने, दिनांक 06.05.2024 को कस्बा बिसंवा में दो महिलाओं के गले से सोने की चैन छीनने, दिनांक 08.05.2024 को कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी में एक महिला के गले से चैन छीनने का प्रयास करने तथा दिनांक 09.05.2024 को शहर बाराबंकी में बड़ेल चौराहा के पास से एक महिला के गले से चैन छीनना स्वीकार किया गया है

जिसके संबंध में थाना महमूदाबाद पर मु0अ0सं0 165/24 धारा 392/411/413 भादवि, थाना बिसवां पर मु0अ0सं0 206/24 धारा 392/411 भादवि, थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 360/24 धारा 356 भादवि, थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 446/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये उसके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी।

हरिओम अवस्थी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी