सीतापुर : ट्रक व बस में जोरदार टक्कर, 3 दर्जन से अधिक जख्मी 9 की हालत नाजुक

एनएच-24 पर हुए हादसे के बाद मचा हड़कंप

डीएम सिटी मजिस्ट्रेट एएसपी समेत उच्चाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच जाना घायलों का हाल

श्रावस्ती से चंडीगढ़ जा रही थी प्राइवेट बस

 

बोले डीएम : उपचार की उचित व्यवस्था जरूरत पड़ने पर भेजा जाएगा ट्रामा सेंटर

सीतापुर  – जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहराइच से चंडीगढ़ की ओर जा रही बस व महोली की ओर से आ रही ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई एनएच-24 पर हुए इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां घायलों का उपचार जारी है सड़क हादसे में तकरीबन 35 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी नगर मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के नैय्यर एएसपी उत्तरी मधुबन कुमार सिंह सीएमएस ए के अग्रवाल क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना है

बताते चलें कि लक्ष्मणपुर श्रावस्ती से चंडीगढ़ जा रही बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर गांव के निकट टायर फटने से अनियंत्रित होकर अचानक सड़क के दूसरी ओर चली गई इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बस में सवार बहराइच इकौना के दूधनाथ नब्बू लाल घनश्याम राजेश निवासी रानीपुर जिला बहराइच बहराइच की इकौना निवासी कन्हैया गंगा पुरवा बलरामपुर के रहने वाले हरदेव गोरखपुर निवासी अंश नाथ व उनकी पत्नी इंदु कुमारी बहराइच के रहने वाली मन्ना रामाधार ट्रक चालक बलबीर सिंह खलासी सतविंदर सिंह बस चालक प्रहलाद निवासी श्रावस्ती समेत तकरीबन 35 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जहां आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है

सदर स्थल पहुंचे जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा की घायलों को उपचार के बेहतर व्यवस्था कराई जा रही है आवश्यकता पड़ने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया जा सकता है आपातकालीन स्थिति के लिए अस्पताल परिसर में एंबुलेंस तैनात कर दी गई है दो चिकित्सकों समेत स्टाफ नर्स को उपचार के लिए हिदायत दी गई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें