सीतापुर : मजदूर के साथ हुआ मजाक बना मौत की सजा

रेउसा-सीतापुर। थाना क्षेत्र के बहराइच रोड स्थित लकड़ी मंडी में काम कर रहे मजदूर के साथ उसके साथियों ने ऐसी मजाक की कि उसकी सजा मौत से मिली। उमेश पांडे उर्फ बोर पुत्र स्वर्गीय जागेंद्र पांडे निवासी बरौली मजरा रेउसा लकड़ी मंडी रेउसा मे विगत दिनों से कार्य कर रहा था।

फैक्ट्री के संतोष नाम के व्यक्ति ने प्रेशर पंप से मल द्वार से उमेश के हवा भर दी। तबीयत खराब होने पर मजदूर ने फैक्ट्री के मुनीम को बताया तो मुनीम ने कार्रवाई करने के बजाए उसको फैक्ट्री से बाहर कर दिया। जहां पर उसकी हालत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया।

परिजनों को आपबीती सुनाई

जानकारी के मुताबिक काफी समय बाद होश में आने पर अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने आनन-फानन सीएचसी रेउसा पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पीडि़त की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पीडि़त परिजनों द्वारा रेउसा थाने में तहरीर दी गई है। रेउसा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट