सीतापुर : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुयी सम्पन्न

सीतापुर । मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में -13 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार -13 मार्च को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वाधान में समाज वंचित वर्गों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा नमस्ते पोर्टल के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त पी0एम0 सूरज योजना भी लांच किया जायेगा। मा0 प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से संवाद करने के उपरान्त सम्बोधित किया जायेगा, जिसका सजीव प्रसारण भी किया जायेगा जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में प्रस्तावित है।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवि शंकर गिरि, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, लीड बैंक मैनेजर अनल कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”