
सीतापुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त शादाब पुत्र अय्याज नि0 नवावशाहपुरवा कस्बा थाना तम्बौर सीतापुर को BOI के पास नबाबशाहपुरवा कस्बे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से 110 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है । जिसके विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं। बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 203/22 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।