सीतापुर : दस हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक “दक्षिणी” डॉ. प्रवीण रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना महमूदाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 435/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त शारूख पुत्र मो0 इरफान नि0 पैगम्बरपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर को सिधौली क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त शातिर अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, नकबजनी जैसे आपराधिक कृत्यो के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त करीब 04 माह से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

इनसेट
दो टॉप-10 अपराधी अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी मिश्रिख राजेश यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण रोहित पुत्र कल्लू निवासी ग्राम गेगलापुर थाना मिश्रित सीतापुर तथा अमरीश दूबे पुत्र गोपीचन्द्र निवासी ग्राम डफरापुर थाना मिश्रित सीतापुर को 01-01 अदद अवैध तमंचा मय 01-01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ बलियापुर से गेगलापुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना मिश्रिख के टॉप 10 अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न आपराधिक कृत्यो में कई अभियोग पंजीकृत हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना