सीतापुर। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर ने मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को औचक निरीक्षण किया और सभी प्रकार की व्यवस्थाएं व साफ सफाई देखी। बताते चले कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर डॉ कमलेश चंद्रा ने मछरेहटा सामुदायिक केंद्र पहुंचे उन्होंने ओपीडी व औषधि भंडार के साथ अस्पताल में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। क्षेत्र में वायरल बुखार के चलते उन्होंने प्रतिदिन ओपीडी की संख्या की जानकारी ली और क्षेत्र भर में कैम्प लगाकर वायरल बुखार व मलेरिया के रोगियों को चेकअप व दवा वितरण के निर्देश दिए। वही अस्पताल आये मरीजो से सीधे संवाद स्थापित किया। उन्होंने औषधी भंडार में दवाओं की जानकारी ली व रजिस्टर व अस्पताल के दस्तावेज जांचे औचक निरीक्षण में मछरेहटा क्षेत्र में संचालित अस्पताल मेदांता नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया।
मेडिकल वेस्ट एक्सपायर होने पर रिनिवल के दिये निर्देश
वहां एक महिला मरीज को भर्ती पाया गया। प्राइवेट हॉस्पिटल चलाने वालों में कोई डॉ वहां मौजूद नही था एक महिला एएनएम वहां तैनात रही पूछतांछ में महिला ने स्वयम को एएनएम बताया। वहीं अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मौके पर मिला व मेडिकल वेस्ट का रिनिवल न होने पर रिनिवल कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ कमलेश भी साथ उपस्थित रहे। उन्होंने दैनिक भास्कर से बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं सन्तोष जनक पाई गई।
कस्बे में चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया
एक्सरे मशीन के सवाल पर उन्होंने कहा एक्सरे मशीन के लिए शासन को लेटर भेजा गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा व जल्द ही मछरेहटा स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरे मशीन लगवाई जाएगी। इसके साथ साथ उन्होंने कहा अस्पताल में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के लिए जल्द ही सोलर पैनल लगवाये जाएंगे ताकि अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सके।