सीतापुर : जुमे की नमाज में सतर्क हुआ प्रशासन

सीतापुर। जुमे के दौरान हुई पत्थर बाजी व आगजनी की घटना के बाद आज फिर पड़े जुमे को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क हो उठा था। आज शुक्रवार को जुमे से पहले ही पूरे जनपद के मुस्लिम धर्मगुरुओं को बुलाकर पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की थी। वही शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सुबह से ही सचेत हो उठा था। डीएम एसपी दल बल के साथ पूरे जिले में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों का भृमण किया और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

डीएम एसपी ने जिले भर में देखी सुरक्षा व्यवस्था

शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन रहा सतर्क जिलाधिकारी अनुज सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षकध्पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने मुस्लिम बहुल इलाकों में किया भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया।

वही सुरक्ष व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए इसको लेकर ड्रोन से भी निगरानी की गई। जिससे चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस प्रशासन व प्रशासन की नजर रखी मस्जिदों के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनात की गई थी ताकि नमाज के बाद कोई भी उपद्रव न हो सके।

पल पल की खबर लेते रहे डीएम एसपी

शहर में भृमण के दौरान डीएम एसपी के साथ साथ शहर कोतवाल टीपी सिंह ,महिला कोतवाली प्रभारी पूजा यादव सहित कई थानो के थानाध्यक्ष मौजूद रहे। इसी तरह से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा कोतवाली नगर, खैराबाद, मानपुर, बिसवां, सिधौली, कमलापुर, रामपुर कलां व तालगांव क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। इस दौरान जिले भर में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी तथा सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट