अपना शहर चुनें

सीतापुर : रामादल के आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन

सीतापुर। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर दस मार्च से आयोजित हों रहा है विश्वविख्यात चैरासी कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला की तैयारियां जोरों पर है। प्रतिवर्ष इस तपोभूमि आयोजित होने वाले ईस परिक्रमा मेले में देश के कोने कोने से लाखों परिक्रमार्थी आते है जिनकी ठहरने हेतु मेला प्रशासन द्वारा सभी पड़ाव स्थलों पर व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है जिस क्रम में चैरासी कोसीय परिक्रमा के दशम पड़ाव नैमिषारण्य से कोल्हुआ बरेठी होकर मिश्रिख तीर्थ पड़ाव पहुँचने के क्रम में सीतापुर से मिश्रिख रोड पर पडने वाली विकासखंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत नरसिंघौली होकर निकलता है।

जिसकी व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पर ग्राम प्रधान वेद प्रकाश ने दैनिक भास्कर को जानकारी देते हुए बताया है कि सीतापुर हरदोई मार्ग पर स्थित पंचायत भवन में परिक्रमार्थियों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था हेतु पंचायत भवन से लेकर रोड के दोनो ओर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई है। पेय जल व्यवस्था हेतु स्वच्छ पीने योग्य जल का प्रबंध किया गया है। पंचायत भवन में ठहरने वाले यात्रियों हेतु निःशुल्क भोजन और फलाहार की व्यवस्था कराया जायेगा। इसके अलावा जो भी कमियों की या व्यस्थाओं में असुविधा की जानकारी प्राप्त हो रही है उसका तत्काल समाधान कराया जा रहा है ताकि किसी भी परिक्रमार्थी को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

खबरें और भी हैं...