सीतापुर : हापुड़ पुलिस की बर्बरता के विरोध में स़ड़कों पर उतरे अधिवक्ता, किया धरना-प्रदर्शन

सीतापुर। महोली में हापुड़ की घटना को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं में आज जबरदस्त रोष दिखा। सीतापुर बार एसोसिएशन की अगुवाई में आज सैकड़ों की संख्याओं में अधिवक्ताओं ने सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। वहीं बार एसोसिएशन महोली के अधिकवक्ताओं ने हापुड़ जिले में अधिकवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक हुए लाठी चार्ज के विरोध में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम महोली को सौंपा।

महोली के अधिकवक्ताओं ने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया हापुड़ में अधिकवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया। जिसमें तमाम बेकसूर अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिससे पूरे प्रदेश के अधिकवक्ताओं में आक्रोश बना हुआ है। बार एसोसिएशन महोली के अधिकवक्ताओं ने इस घटना की निंदा की और घायलों को मुआवजा, दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही व एसपी व सीओ के तबादले की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र दीक्षित, महासचिव नीरज मिश्रा, हरिकरन नाथ दीक्षित, अभय मिश्रा पियूष दीक्षित जयराम यादव यदुवीर सिंह रामबाबू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक