सीतापुर : युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका

बिसवा/ सीतापुर। नगर में रविवार की रात युवक की हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया था । परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई थी जिसमें गिरफ्तारी न होने के कारण परिजनों ने दाह संस्कार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद करने पर अड़ गए और मंसाराम चुंगी पर शव को रखकर उनके परिजन व उनके समर्थक जमकर प्रदर्शन करने लगे ।

इस बीच कोतवाली पुलिस सहित कई थानों की पुलिस बुला ली गई काफी देर हो हल्ला होने के बाद आखिरकार पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए लोगों को राजी कर लिया और मंसाराम बाबा मंदिर के निकट स्थित श्मशान गृह पर अंतिम संस्कार करवाया। इस घटना मे परिवार के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए।

परिजनों ने बताया कि आरोपी चंदू कोटेदार व् सुरेश चंद्र अग्रवाल को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया था । वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी लहरपुर /बिसवां सुशील कुमार ने बताया कि दो अभियुक्त चंदू कोटेदार व सुरेश चंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही शीघ्र ही तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक