
महमूदाबाद, सीतापुर। यूपी बोर्ड का रिजल्ट किसी को खुशियां दे गया तो कहीं एक बेटी ने रिजल्ट के बाद अपनी जिंदगी खत्म कर ली। महमूदाबाद कस्बे के एक विद्यालय की इंटरमीडिएट की छात्रा गरिमा वर्मा (17) पुत्री गिरीशचंद्र वर्मा का शनिवार की शाम परीक्षा परिणाम आया था। परीक्षा परिणाम में गरिमा को 81 प्रतिशत अंक भी मिले थे।
लेकिन पढ़ाई में की गई मेहनत की अपेक्षा उसे यह परिणाम रास नहीं आ रहा था। वहीं बेटी के उत्तीर्ण होने पर पूरा परिवार खुश था। लेकिन गरिमा को अपने परिणाम के प्रति संतुष्टि नहीं थी।
फिर भी वह घर में सबसे बोलती हंसती रही। रविवार की सुबह हमेशा की तरह महमूदाबाद कोचिंग के लिए निकली गरिमा नहर पटरी होते हुए लैलकलां गांव के पास पहुंची। जहां उसने अपना कोचिंग ले जाने वाली बैग और साईकल छोड़ दी और शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी।
उसी रास्ते से गुजर रहे किसी राहगीर ने सड़क किनारे पड़ी साईकल और बैग को देखकर उसे चेक किया और उसमें लिखे मोबाईल नंबर की सहायता से परिजनों को बैग और साईकल पड़े होने की सूचना दी।
आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में छात्रा के शव की तलाश शुरू करवा दी है। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल विजयेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है, ग्रामीण गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश की जा रही है।