
लहरपुर-सीतापुर। व्लाक परसेंडी कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही तल्ख अल्टीमेटम का असर दिखने लगा है। अब व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि का रुतबा रखने वाले आलोक सिंह को अपने रुतबे से हाँथ धोना पड़ा है। वही ब्लाक परसेंडी के ऑफिसियल व्हाट्स एप ग्रुप से भी बेदखल कर दिया गया। इसकी पुष्टि परसेंडी के ब्लाक प्रमुख राजेंद्र कुमार व बीडीओ आत्मप्रकाश रस्तोगी ने भी की है लेकिन ये कार्रवाई क्या ब्लाक परसेंडी में जेई पुष्पेंद्र वर्मा व आलोक सिंह के तिलिस्म को तोड़ पायेगी इसमें संदेह है।
बीडीओ ने आलोक कुमार को ग्रुप से हटाया
लहरपुर तहसील क्षेत्र के ब्लाक परसेंडी में सत्ता का संरक्षण प्राप्त जेई पुष्पेंद्र वर्मा व उसके सगयोगी व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कहे जाने वाले आलोक सिंह की चर्चाएं आम होने के बाद बीती 19 मई को परसेंडी में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ब्लाक प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए इस दोनों की ब्लाक ने इंट्री पर रोक लगा दी। साथ ही राज्य मंत्री ने ब्लाक में दिखाई देने पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई किये जाने का अल्टीमेटम दिया।
राज्य मंत्री की इस सख्ती का असर यह हुआ कि आलोक सिंह को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के रुतबे से हाँथ धोना पड़ा है। वही ब्लाक परसेंडी ले ऑफिशियल व्हॉट्स एप ग्रुप जिसके ग्रुप एडमिन खुद बीडीओ परसेंडी है, से भी रिमूव कर दिया गया है लेकिन जिस तरह बीते वर्षो में सत्ताधारी दल के पूर्व विधायक व उनकी कोर टीम का खुला संरक्षण हासिल है,उसके बाद जेई पुष्पेंद्र वर्मा व आलोक सिंह का तिलस्म टूट पायेगा। इसे लेकर सन्देह है।