सीतापुर: चुनाव से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं हों पूर्ण-अनुज सिंह

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी तैयारियां होनी है, उन्हें समय से पूर्ण करा लिया जाये।उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का लेआउटिंग करना है। बसें किस प्रकार से खड़ी हो, इसकी व्यवस्था पहले से ही करें। जहां से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, वहां पर छोटे-छोटे टेण्ट अवश्य लगाये जायें ताकि कार्मिकों को परेशानी न हो, वह समय से रवाना हो जायें।

जब पोलिंग पार्टियां रवाना हों, उससे पहले वाहन चालकों को जानकारी दे दी जाये ताकि समय से वह अपने-अपने वाहनों पर तैनात रहें। उन्होंने कहा कि जिन सेक्टर मजिस्ट्रेटों की गाड़ियों में जी0पी0एस0 नही लगाये गये हैं उनमें जी0पी0एस0 लगा दिये जाये ताकि लोकेशन का पता चलता रहे। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी गाड़ियां खराब हो, उनको ठीक करा लिया जाये।प्रेक्षक के ठहराव की व्यवस्था हो दुरूस्तपोस्टल वैलेट की छपाई से लेकर अन्य गतिविधियों पर महत्वपूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करें। पोस्टल वैलेट की छपाई होने के पश्चात संबंधित अधिकारी उसको चेक अवश्य कर लें। प्रेक्षक के लिये होने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर ठहरने की व्यवस्था है वहां पर टी0वी0 आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें।

सिधौली, हरगांव एवं मिश्रिख के गेस्ट हाउस को प्रेक्षक के ठहरने हेतु सही करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सही से किया जाये, जिन शिकायकर्ताओं की शिकायत प्राप्त हुयी हैं उनसे एक बार वार्ता अवश्य की जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि जहां पर स्ट्रांग रूम बनेगा, वहां पर भी जो भी आवश्यक कार्य कराये जाने हैं उन्हें समय रहते पूर्ण करा लिया जाये, वहां पर प्रकाश की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में रहे ताकि कोई परेशानी न होने पाये।

सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रखी जाए विशेष निगरानी
जिलाधिकारी ने कहा कि रिजर्व ई0वी0एम0 मशीनों को रखने हेतु सरकारी भवनों का उपयोग किया जाये। मॉकपोल करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति को साथ में रखें। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर विशेष निगरानी रखी जाये, जो भी शिकायतें प्राप्त हो, उनका निस्तारण करते रहें। उन्होंने कहा कि पी0टी0सी0 में जहां पर हाईमास्क लाईट लगी हो, खराब स्थिति में हो उन्हें ठीक करा दिया जाये। वीडियोग्राफी के लिये व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, जो भी वीडियोग्राफी हों उन्हें सुरक्षित रखा जाये। वीडियोग्राफी के कार्य को सही ढंग से किया जाये ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो। बूथों पर दिव्यागों हेतु व्हीलचेयर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नन्द तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिन सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राखी वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इनसेट
अधिकारियों ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के सकुशल संपादन हेतु जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र तथा प्रशिक्षु आईएएस नितिन सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत 11वी0 वाहिनीं पीएससी में स्थित स्ट्रांग रुम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान सीडीओ निधि बंसल तथा एडीएम नीतिश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल