सीतापुर: शिक्षण कार्यों की गुणवत्ता के साथ अन्य मानकों की गहनता से किया जाए निरीक्षण-डीएम

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान शिक्षण कार्यों की गुणवत्ता के साथ अन्य मानकों को गहनता पूर्वक देखा जाये। साथ ही शासन द्वारा बनायी गयी शिक्षण विधियों का पालन संबंधित शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है, अथवा नही, इस पर भी समीक्षा की जाये। शिक्षण विधियों की संदर्शिका के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करायी जायें। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि निरीक्षण हेतु प्रारूप बनाते हुये संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाये तथा निरीक्षण के उपरान्त ऑनलाइन आख्या के साथ इस प्रारूप को भी संकलित कराया जाये।

आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी मानकों को पूर्ण कराया जाये। सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं के वितरण हेतु हेल्थकैम्प लगवाए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हाटकुक्ड मील का वितरण मानकों के अनुसार कराया जाये।

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी प्रकार का डाटा संबंधित पोर्टल पर पूरी शुद्धता के साथ भराया जाये। ए0आर0पी0 द्वारा भरे जाने वाले डाटा की जांच संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अवश्य की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आगामी निपुण परीक्षा हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने कहा कि निपुण परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

कम नामांकन वाले विकास खण्डों में नामांकन में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 नितिन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चंद्र शाहू सहित संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू