सीतापुर : गांव में स्वच्छ पानी का एक बड़ा स्रोत बनेंगे अमृत सरोवर

सांडा-सीतापुर। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत अब गांव में बदहाल,जीर्ण शीर्ण तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने का काम शुरू किया गया है। सकरन क्षेत्र के सांडा,मदनापुर, सुमरावा,झौआकला आदि ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का निर्माण तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है। बीडीओ सकरन बाबूलाल वर्मा ने सांडा और मदनापुर में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए बताया की अमृत सरोवर गांव में साफ पानी का जहां एक बड़ा स्रोत बनेंगे,वहीं इनके पानी से पशु पक्षी वर्ष पर्यंत अपनी प्यास बुझा सकेंगे।

सकरन में तेजी के साथ बन रहे अमृत सरोवर बीडीओ और एपीओ ने किया निरीक्षण

अमृत सरोवर निर्माण कार्य में बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिल रहा है। एपीओ रवि सिंह ने बताया की अमृत सरोवर पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाएंगे। इनमें पूरे वर्ष भर साफ पानी की उपलब्धता बनी रहेगी सरोवर के किनारे फल और छायादार वृक्ष रोपित किए जाएंगे यहां ग्रामीणों को योग और व्यायाम की सुविधा भी मिलेगी। अमृत सरोवर भूजल स्तर को मेंटेन रखने में सहायक बनेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक