सीतापुर: नहीं थम रहे जंगली जानवरों के हमले, बाइक सवार पर किया हमला

सीतापुर। जंगली जानवरों के द्वारा लगातार हमले हो रहे हैं वहीं वन विभाग हर रोज लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाने तक ही सिमट कर रह गया है। जहां आज पिसावां में बाइक सवार पर तीन जानवरों ने हमला किया वहीं खैराबाद में एक बार फिर जंगली जानवर ने दस्तक दे दी है। वहीं बीते दिवस सकरन में भेडिए ने हमला कर बकरी को निशाना बनाया।  

पिसावां संवददाता के अनुसार  खेत से घर जा रहा बाईक पर सवार युवक पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम शनिवार की सुबह पिपरी शादीपुर निवासी प्रभांशू 18 वर्ष गांव के दक्षिण अपने खेत बाईक से गया था। वापस आते समय अचानक गन्ना के खेत से निकले तीन जंगली जानवरों मे से एक जानवर ने युवक पर हमला कर बाईक से गिरा दिया। बाईक गिरते समय बाईक की तेज आवाज से जंगली जानवर गन्ना के खेतों मे भाग गए तथा युवक को पंजा मार कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में दरोगा संतराम, विनीत कुमार, अक्षय कुमार पांडे ने सियार य भेडिया हो सकता है। उन्होंने बताया फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है।

वहीं थाना क्षेत्र सकरन इलाके मे भेडियों की आमद से इलाके मे हडकम्प मच गया है। भेडियों के द्वारा एक बकरी को निवाला बनाने से लोगो मे दहशत का माहौल बन गया है। बिसवां वन रेंज क्षेत्र के ताजपुर सलौली मे गांव के बगल मे चर रही बकरी पर दो भेडियों ने हमला बोल दिया मौके पर मौजूद चरवाहो के द्वारा शोर मचाने पर भेड़िए एक बकरी को उठा ले गये

और गन्ने के खेत मे ले जाकर अपना निवाला बना डाला। घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन बिभाग की टीम ने काम्बिंग शुरू कर दी है। शाम होते ही क्षेत्र में भेड़ियों की दहशत साफ देखी जा रही है वहीं क्षेत्र में भेड़ियों की आमद से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। इस सम्बन्ध मे जब वन दरोगा नरेन्द्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया सूचना मिली मौके पर पहुंच कर कांम्बिग की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें